श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2025। आगामी 4 जून 2025 को महेश नवमी का पर्व माहेश्वरी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारी के लिए आज रविवार शाम 6 बजे आड़सर बास के माहेश्वरी भवन में आम बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समाज के मौजिज लोग व कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण भाग लेंगे। सभी आपसी चर्चा के बाद महेश नवमी के महोत्सव तैयारी की रणनीति पर चर्चा करते हुए सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएगी। आयोजन में माहेश्वरी सभा श्रीडूंगरगढ़, माहेश्वरी युवा मंडल व माहेश्वरी महिला समिति द्वारा सक्रिय रूप में भागीदारी निभाई जाएगी। पदाधिकारियों ने समाज बंधुओं से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया।