श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2025। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पर्ची सट्टा खेलने वालों के खिलाफ दो कार्रवाइयां करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर मामले दर्ज किए। एएसआई रामावतार की टीम ने गश्त के दौरान पोस्ट ऑफिस की पास आम गली में पर्ची सट्टा पर दाव लगाकर जुआ खेलने पर 52 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र विजयसिंह सोनी निवासी राजलदेसर, हाल निवासी बिग्गाबास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 500 रूपए नगदी जुआ राशि, सट्टा, पर्ची, पेन बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है। वहीं दूसरी कार्रवाई में हैड कांस्टेबल देवाराम की टीम ने गश्त के दौरान टैक्सी स्टेण्ड के पास पर्ची पर दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 24 वर्षीय गिरधारी उर्फ गोटी पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण निवासी इंदपालसर हीरावतान हाल मोमासर बास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 470 रूप्ए नगदी व सट्टा पर्चियां, पेन जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धमेंद्र को दी है।