श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव आडसर में एक दंपती सुबह उठते ही भौच्चका रह गया जब उसे अपने घर में चोरी होने की जानकारी मिली। चोर इतने शातीर थे कि यह दम्पती अपने घर में छत पर सोए थे एवं निचे से चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आडसर पुरोहितान निवासी बाबुलाल छींपा के घर पर मंगलवार रात्री को अज्ञात चोरों ने चोरी करते हुए दो संदुक चुरा लिए। इन संदुकों में सोने का एक हार, दो मंगलसुत्र, चार अंगुठियां, चार चूडियां, दो चैन, चांदी की दस जोडी पाजेब और 400 ग्राम वजनी दो थालियां, 1.5 लाख रुपए नकदी चुरा कर ले गए। चोरो ने दोनो संदुकें गांव वाटर वर्क्स क्षेत्र में फेंक दी थी। सुबह उठने पर बाबुलाल को चोरी होने का पता चला तो उसने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।