श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2020। बढते आर्थिक तंगी के कारण क्षेत्र में भूमि विवाद लगातार बढ रहे है। इसी क्रम में बुधवार को गांव उदरासर के एक व्यक्ति ने अपने ही भाई व भतीजों के खिलाफ पैतृक सम्पति में हिस्से आए भूखण्ड पर कब्जा करने एवं विरोध करने पर मारपीट करने, पत्नी की लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव उदरासर निवासी आसूराम सांसी ने अपने भाई सुंदरराम, भतीजे जगदीश, शंकरलाल, रतनाराम, हरिराम, रामस्वरूप, मुकेश, सोनीदेवी, सोमादेवी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जिसमें आसूराम ने आरोपियों पर गत 11 जुलाई को उसके हिस्से आए भूखण्ड पर कब्जा कर लिया व वहां पड़ा सामान चोरी कर लिया। वह चूरू रहता है एवं सूचना मिलने पर गांव पहुंच कर 15 जुलाई को आरोपियों को उलाहना दिया तो आरोपी उसे धमकाने लगे। परिवार का मामला होने पर परिवार के अन्य लोगों ने राजीनामा भी करवाया। लेकिन आरोपियों ने गत 17 जुलाई को राजीनामा नहीं मानते हुए उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए उसके पुत्र भंवरलाल, मदनलाल, पत्नी गोमती, पुत्रवधु मंजु व पुष्पा के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी पत्नी एवं पुत्रवधुओं के कपडे फाड कर लज्जा भंग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।