श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बरजांगसर में स्थित भोमियाजी महाराज के मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला एवं ताले तोड़ते हुए लाखों रुपए की नकदी एवं चांदी के छतर चुरा लिए। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव की रोही में स्थित मंदिर में गत 23 जुलाई की रात्रि को 11 बजे बाद अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की है। चोर ने मंदिर के दानपात्र में वर्ष भर से चढ़ाई गई धनराशि एवं 40 चांदी के छतर चोरी कर लिए। 24 जुलाई सुबह ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो ग्रामीणों ने आस पास के गांवों में चोर की तलाश की। ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों पर शक जताते हुए बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।