श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जून 2020। राजगढ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का जन्मदिन आज 4 जून को है और उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मंजूरी सरकार ने आज दे दी है। अब उनकी संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई के हाथों होगी मुख्यमंत्री ने इस फाइल पर मोहर लगा दी है। ज्ञात रहे 23 मई को विश्नोई ने थाने के क्वार्टर मे ही फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में राज्य भर से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। विश्नोई समाज सहित उनके परिजन भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। विश्नोई प्रकरण में श्रीडूंगरगढ क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग की थी।