नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक 13 को, होगें कई प्रस्ताव पारित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका बहुप्रतिक्षित साधारण सभा बैठक आगामी 13 दिसम्बर को आहुत की गई है। नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस सभा में दस विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए जाएंगे। पालिका द्वारा शहर में कोर्ट के पीछे स्थित खसरा संख्या 963 में पार्क के निर्माण, आडसर बास स्थित शहीद भगतसिंह पार्क के सौंदर्यकरण, पुराने बस स्टैण्ड भूमि की चारदीवारी एवं सीसी ब्लाक लगाने, मोमासर बास में हाईवे पुल से जोशी होस्पिटल तक नाला लगाने, बडौदा बैंक से डाक्टर सीताराम के घर होते हुए स्टेट बैंक तक नाला निर्माण, आडसर बास में पूनजी ठेकेदार के घर से ब्रहमाणी माता मंदिर, आठ नम्बर बूस्टर होते हुए कृष्ण सदन तक नाला निर्माण, बिग्गाबास में दुलजी प्रजापत के घर से गुमानसिंह की चक्की होते हुए गौरव पथ तक नाला लगाने, आडसर बास में चोखाराम के घर से राधेश्याम स्वामी के घर, श्रीराम भवन होते हुए ओमजी दर्जी के घर तक नाला लगाने, धोलिया रोड़ से जीव दया गौशाला तक नाला निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां देने पर विचार किया जाएगा। साथ ही पालिका भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के प्रस्ताव भी लिए जाएंगे। बैठक के संबध में समस्त पार्षदों को सूचित किया गया है।