गट्टाणी गौत्र का स्नेह मिलन शिवानी मंडी, हरियाणा में, तैयारियां प्रारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के देश विदेश में रहने वाले सभी गट्टाणी गौत्र के परिवार आगामी 28 व 29 दिसंबर को शिवानी मंडी, हरियाणा में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में एकत्र होंगे। कस्बे के निवासी व दिल्ली प्रवासी महावीर प्रसाद गट्टानी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि हरियाणा में भिवानी जिले के शिवानी मंडी कस्बे में समस्त गट्टाणी परिवारों के लिए भव्य आयोजन होगा। सम्मेलन में समाज के उत्थान, प्रतिभाओं की पहचान एवं उनका सहयोग, उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों से परिचय, आपसी सहयोग पर चर्चा, का कार्यक्रम आयोजित होगा। सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। मिलन समारोह मनाए जाने के महत्व को बताते हुए भावी पीढ़ी को आपस में परिचित करवाया जाएगा। जिससे समाज व परिवारों में समरसता बढ़ें और आपसी पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ हो सकें। गट्टाणी परिवार के लोग तैयारियों में जुट गए है।
धीरदेसर चोटियान में दो माह से ट्यूबवेल बंद, गांव में पेयजल संकट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में गत दो माह से शहीद स्मारक के सामने स्थित ट्यूबवेल करीब दो माह से बंद है जिससे गांव में पेयजल संकट की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्यूबवेल में पुराने उपकरण के चलते कभी पाइप लीकेज तो कभी केबल फॉल्ट की समस्या नियमित रूप से आ रही है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को कई बार अवगत करवाने और विभाग द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने की बात कही। वहीं ग्रामीण ऊंचे दामों पर टैंकरो से पानी मंगवा कर परेशान है वहीं पशुधन भी पीने के पानी के लिए भटक रहा है।