श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2024। युवा प्रतिभाओं को उचित मंच एवं प्रोत्साहन देने के लिए युवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा महोत्सव की शुरूआत क्षेत्र में आगामी 10 दिसम्बर से होगी। ब्लाक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि 10 दिसम्बर को बीदासर रोड़ स्थित वीर तेजा मंदिर एवं धर्मशाला में सुबह 9 बजे ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव शुरू होगा। इस महोत्सव में एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, सांस्कृतिक प्रतियोगितांए एवं विषय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा कलाकारों द्वारा भाग लिया जा सकेगा एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित युवा कलाकारों को जिला स्तर पर एवं वहां से संभाग स्तर पर, राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिल सकेगा व साथ ही पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन भी मिलेगा। प्रशासन ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।