तानसेन और गणेश छाप जर्दा पकडा़, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सख्ती जारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2020। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गुटका, पानमसाला व जर्दा खाकर सड़क पर थुकने के कारण इनके इस्तेमाल एवं बेचने पर रोक लगाई है। लेकिन रोक के बाद से ही पूरे देश में गुटका, पानमसाला, जर्दे, बीडी आदि तम्बाकु पदार्थों की जम कर कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तम्बाकु पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ उल्लेखनीय कार्य करते हुए पूरे जिले में सर्वाधिक कार्यवाही का रिकार्ड भी बना रही है। पूर्व में भी बडी कार्यवाहियां करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार सुबह एक और कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में तानसेन पानमसाला एवं गणेश छाप जर्दा जब्त किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि सोमवार रात्रि को एएसआई ईश्वरसिंह लगातार मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान गांव कल्याणसर नया पहुंचे तो वहां सरकारी स्कूल के पास मोटरसाईकिल आती दिखी। उसे रोका गया तो उस पर सवार कल्याणसर पुराना निवासी रामेश्वरलाल जाट एवं रामनिवास जाट के पास एक कट्टे में तम्बाकु पदार्थ भरे हुए मिले। दोनो की तलाशी ली गई तो उनसे 50 पैकेट तानसेन पानमसाला एवं 50 पैकेट उसमें मिलाने वाला जर्दा और 4 पैकैट में 72 पाऊच गणेश छाप जर्दा जब्त किया गया। पुलिस। ने दोनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।