श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुन 2020। रविवार को गांव मिंगसरिया में हुए दुखद हादसे में डिग्गी में अपने दोस्तों को डूबने से बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सेना के सैनिक बरजंगलाल को अंतिम विदाई सोमवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी। बीकानेर आर्मी स्टेशन इंचार्ज कर्नल मोहनसिंह ने बताया कि बीकानेर आर्मी स्टेशन से जवानों की टुकड़ी सोमवार सुबह ही रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। ये सैनिक चिकित्सालय से सैनिक बजरंगलाल की पार्थिव देह को लेकर सुबह 7 बजे गांव मिंगसरिया के लिए रवाना होगें। गांव मिंगसरिया में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक को अंतिम विदाई दी जाएगी। बजरंगलाल गोदारा 16 दिसम्बर 2016 को भारतीय सेना में चयनित हुआ था एवं 3 राजपुताना राईफल्स का जवान था एवं वर्तमान में मेरठ में नियुक्त था।