खेल खेल में गंवाई जान, गांव कितासर में 6 वर्षीय बालक की मृत्यु।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। खेलते हुए गिरना भी एक बच्चे की जान पर बन आया। 6 वर्षीय बालक ने खेल खेल में जान गंवा दी। तहसील के गांव कितासर में खेलते हुए गिर जाने से घायल हुए 6 वर्षीय बालक को बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया था। जहां इलाज दौरान आज बालक की मृत्यु हो गयी। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कितासर निवासी राजूराम का 6 वर्षीय पुत्र जगदीश 17 जून को खेलते हुए गिर गया था। गिरने से अधिक चोटें आ गई तो परिजन उसे उपचार के लिए बीकानेर ले गए। जहां पर रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। इस संबध में मृतक बालक के ताऊ सोहनलाल मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाई है।