श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। आज श्रीडूंगरगढ़ में अलग अलग हादसों में 5 जानें गयी है। मिंगसरिया, कितासर के बाद अब हादसा शेरुणा थानाक्षेत्र के गांव साँवतसर में हुआ है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सावंतसर निवासी 28 वर्षीय मांगीलाल सांसी ने गांव के बाहर खेत में फांसी लगा ली। युवक के बड़े भाई दानाराम सांसी ने इस सबंध में मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कुछ समय से उसका भाई मानसिक रूप से परेशान था और शनिवार शाम को वह बिना बताएं घर से निकल गया था। काफी ढूँढने के बाद मांगीलाल को गांव के बाहर एक खेत की खेजड़ी पर फांसी पर लटके हुए देखा पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है