May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2022। स्कूल में शिक्षकों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या करने वाले 17 वर्षीय युवक गोपीराम नाई द्वारा आत्महत्या करने की घटना में अपने मृतक बेटे को न्याय दिलवाने के लिए मजबूर पिता शुक्रवार को छह घंटे से अधिक समय तक कड़ी धूप में टावर पर चढ़े रहें। इस संबध में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रशासन द्वारा की गई वार्ता एवं आश्वासन के बाद आखिर नीचे उतरे और रूंधे गले से अपने मृत बेटे को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई। गांव मिंगसरिया के निवासी प्रभूराम नाई शुक्रवार सुबह करीब दस बजे टावर पर चढ़ गया और अपने बेटे की मौत के बाद न्याय नहीं मिलने की बात कहते हुए रोष जताया। बिना किसी पूर्व सूचना के गांव के एक व्यक्ति के टावर पर चढ़ जाने के बाद ग्रामीणों ने पता लगाया एवं जैसे ही पता चला कि मृतक गोपी के पिता प्रभूराम मृतक को न्याय दिलवाने की मांग पर टावर पर चढ़े है तो ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। धीरे-धीरे प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा जिन्हें भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में प्रशासन ने समझाईश कर वार्ता शुरू की एवं वार्ता में ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए प्रभूराम नाई को टावर से नीचे उतारा।
यह हुआ समझौता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टावर पर चढ़ने वाले प्रभूराम नाई एवं ग्रामीणों द्वारा वार्ता के लिए आए प्रशासन के समक्ष राजकीय विद्यालय नोसरिया के प्रधानाध्यापक हजारीमल बाना का पांच दिनों में जिले से बाहर स्थानांतरण करने, शिक्षक विरेन्द्र कुमार, अजय कांटीवाल का स्थानांतरण करने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांगें रखी गई। सभी मांगों के संबध में प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्रता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रशासन की ओर से तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, सीओ दिनेश कुमार, पुलिस जाप्ता, हल्का पटवारी शामिल हुए एवं ग्रामीणों की ओर से ग्राम पंचायत मिंगसरिया के सरपंच प्रतिनिधि पूर्णाराम राणा, रालोपा नेता डॉक्टर विवेक माचरा, बेगराज, पूर्व सरपंच किशनलाल, संदीप सिंह मिंगसरिया, अशोक सिंह, राजेंद्र नोसरिया, शिवरतन सेन, लक्ष्मण सिंह, सरदाराराम गोदारा, विजय सिंह, दुलाराम ज्याणी, शिवलाल गोदारा, विजय सिंह, श्योपाल सिंह आदि शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर बड़ी संख्या में आस पास के गांवों से भी ग्रामीण एकत्र हो गए थे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीण वार्ता के समय उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!