May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टूबर 2021। बीकानेर जिले के किसानों व पशुपालकों के लिए खुशखबरी आई है कि ग्राम पंचायत सांडवा में भरने वाला प्रसिद्ध मेला इस बार आयोजित होगा। यहां आसोज सुदी दुज से आसोज सुदी नवमी तक लगने वाला पशु मेला कोरोना काल मे दो साल से नहीं लगा और इससे किसानों व पशु पालकों में निराशा थी परन्तु इस बार चुरू जिला कलेक्टर ने मेले के आयोजन की अनुमति सोमवार देर शाम दे दी है। बीदासर एरिया मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के बाद ग्राम पंचायत को कोरोना गाइडलाइन पालना के लिए निर्देशित करते हुए जिलाकलेक्टर ने अनुमति जारी कर दी। बता देंवे बड़ी संख्या में यहां बीकानेर व चुरू, नागौर सहित दूर दूर से पशुपालक यहां पशु बेचने व खरीदने आते है। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सांडवा में 04-10- 2021 से 14-10-2021 के मध्य गुसाईंजी महाराज ओरण मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा व आज ग्राम पंचायत सांडवा के सरपंच संजय परिहार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर पंचों के नेतृत्व में कमेटियों का गठन कर जोर शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। सरपंच संजय परिहार ने टाइम्स को बताया कि अनुमति मिलने के साथ ही मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी का गठन कर दिया गया व सभी ग्रामीण व्यवस्थाओं में जुट गए है। परिहार ने कहा सभी इलाकों से किसान व पशुपालक आमंत्रित है और उनसे कोरोना गाइडलाइन पालना का अनुरोध भी है। ग्राम पंचायत ने मेला स्थल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ मेडिकल किट की सुविधा कर दी है। गांव के जागरूक युवा शीतनाथ ने बताया कि मेले में खेती-किसानी के लिए आवश्यक औजार, सामान, सभी प्रकार के पशु खरीदे व बेचे जाते है। बता देवें इस मेले से गांव की आर्थिक सबलता भी बढ़ती है। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत को व्यवस्था संबंधी निर्देश देते हुए मेले में जुआ या अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई है। मेले में श्रीडूंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!