श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2021। होली पर्व पर दिन भर एक दुसरे को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देने के दौर के बाद शाम को मंगल मर्हुत में होलिका दहन किया गया। और होलिका दहन के साथ ही शुरू हुआ मस्ती का दौर, जिसमें हर और स्वांग एवं फाल्गुन गीतों का जोर दिखाई दिया है। कस्बे के बिग्गाबास डागा स्कूल के पास चंग धमाल में एवं मोमासर बास के घींदड मैदान में घींदड नृत्य में बडी संख्या में कस्बेवासी शामिल हो रहे है। हर बार दस दिनों चल चलने वाली होली की रंगत इस बार अंतिम दो दिनों में ही दिखी है। आप भी देखें होलिका दहन एवं अन्य आयोजनों के विशेष फोटो।