July 14, 2025
घर बैठे शामिल हो होली के धमाल में, जुडें अपने सांस्कृतिक विरासत से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2021। होली हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इस सांस्कृतिक विरासत से अपनी अगली पीढी तक पहुंचाने के लिए जरूरी है कि हम सभी इस विरासत में रमें रहे। कोरोना काल के कारण इस बाद होली की रंगत में रंग जमाने बडी संख्या में प्रवासी नागरिक गांव नही आ पाए है एवं जो गांव आ भी गए है वे भी सार्वजनिक आयोजनों में नहीं जा पा रहे है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स देश विदेश में बैठे अपने सभी स्थानीय, प्रवासियों पाठकों के लेकर होली की रंगत को सीधे लाईव प्रसारण के माध्यम से आपके घर तक पहुंचा रहा है। देश विदेश में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम प्रसिद्ध करने वाली गांव मोमासर के घींदड कर लाईव प्रसारण अभी 9.30 बजे से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर होगा। आप सभी हमारें फेसबुक पेज को लाईक करें, शेयर करें। हमारा फेसबुक पेज है https://www.facebook.com/sridungargarhtime/
गांव मोमासर में घींदड के लाईव प्रसारण के लिए हमारे सहयोगी है- सैनी ईमित्र-पवन सैनी, हरि पान पैलेस-हरि शर्मा, सारण एग्रो एजेंसी- मनीराम सारण, मनफूल गोदारा, मुकेश नाई, आयोजन में डेकोरेशन ओर माइक व्यवस्था सहयोग अशोक शर्मा।