June 24, 2025
000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा से हरिद्वार के लिए निकले बुजुर्ग लापता हो गए है एवं परिजन उन्हें तलाश कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार गांव गुंसाईसर बड़ा निवासी 75 वर्षीय मोहनदास स्वामी गत 1 सितम्बर को अपने घर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे एवं दस दिनों में वापस आ जाने का कह कर गए थे। लेकिन बुजुर्ग अभी तक अपने घर नहीं लौटे है। बुजुर्ग के पास मोबाईल भी नहीं है एवं इस कारण उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा। ऐसे में परिजन परेशान होकर तलाश कर रहे है एवं उनके पुत्र हरिद्वार भी पहुंच कर तलाश में जूटे हुए है। इस संबध में गुमशुदा बुजुर्ग पुत्र पप्पुराम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। परिजनों ने हरिद्वार, ऋषिकेश क्षेत्र में गए हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि इन्हें कहीं देखा जाए तो 9928860670 पर सूचित करें। आप भी देखें फोटो एवं उस क्षेत्र में गए लोगों से भी शेयर कर परिजनों की मदद करें।