October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इन दिनों क्षेत्र के भाजपा नेता खासे सक्रिय है। श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा नेता एवं विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रवास पर पहुंचे है। वहीं किसान आयोग अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाले है। सुथार बुधवार को फरीदाबाद में संगठन बैठक में भाग लेगें व पानीपत ग्रामीण सीट में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेगें। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी घर घर पहुंच कर भाजपा के नए सदस्यों को जोड़ेगें। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि सीआर चौधरी आज मंगलवार दोपहर एक बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें एवं सदस्यता अभियान को गति देगें। विदित रहे कि आज सदस्यता अभियान की बड़ी बैठक शाम 4 बजे होनी थी जो कि स्थगीत हो गई है एवं अब सीआर चौधरी व विधायक ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की टोली शहर में घर घर पहुंच कर भाजपा के सदस्य बनाएगी।

error: Content is protected !!