October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितम्बर 2024। क्षेत्र के गांव बाडेला में एक किसान को अपने खेत में नीलगाय को निकालना उस समय महंगा पड़ गया जब नीलगाय भाग कर पडौसी खेत में चली गई एवं पडौसी ने किसान के साथ मारपीट की। इस संबध में बाडेला निवासी शारदा देवी मेघवाल ने इसी गांव के हरिराम जाट के खिलाफ गुरूवार को थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है। शारदादेवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ गांव बाडेला की रोही में खेत काश्त करती है एवं गत 14 सितम्बर की रात को 9 बजे उनके खेत में नील गाय घुस गई। उसे निकाला तो नील गाय पडौसी हरिराम के खेत में प्रवेश कर गई। इस पर पडौसी हरिराम ने उन्हें जातिसूचक गालियां निकाली एवं उसके पति पुनमचंद के साथ मारपीट की। उसने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उसे उठा कर ले जाने एवं बेच देने की धमकी दी। पीडिता ने आरोपी पर कई दिनों से बुरी नजर रखने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार करेगें।

error: Content is protected !!