April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पूरे उपखंड क्षेत्र में आज गौ-पर्व मनाया जा रहा है। गोपाल गौशाला में गौमाता के पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कस्बे से नागरिक परिवार सहित गौपूजन के लिए आ रहें है और प्राणी मात्र के स्वास्थ्य की कामना कर रहें है। गौशाला समिति अध्यक्ष जसराज मालू ने क्षेत्र वासियों के लिए संदेश दिया कि गौ माता की महिमा को जितना बताया जाए उतना कम है, इसलिए गौपाष्टमी पर्व पर गौ माता के निमित्त संकल्प लेकर सेवा को अपने जीवन में अंगीकार करें और प्रत्येक व्यक्ति गौसेवा से जुड़ें तभी गौ माता की सच्ची सेवा हो सकेगी। आज अलसुबह से नागरिक गौशाला प्रांगण में पहुंच रहें है। बता देवें की श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गोपाष्टमी पर्व को पूरी श्रद्धा से घर घर मनाया जाता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौपालकों के घर जाकर भी नागरिकों ने गौपूजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बछड़े सहित गाय का पूजन भी किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोपाल गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौपूजन कर गौ चरण छुए महिलाओं ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोपाल गौशाला में गोपाल पूजन के साथ गौ पूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!