श्रीडूंगरगढ में लॉकडाउन के साईड इफेक्ट- ननिहाल में रूकी भानजी ने मामा-मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अप्रेल 2020। जयपुर की युवती के श्रीडूंगरगढ में आने और लॉकडाउन के कारण यहां फंस जाने के कारण मामा-मामी के दुर्व्यवहार से परेशान युवती ने श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस को दी गई परिवाद के माध्यम से अपने ननिहाल श्रीडूंगरगढ़ आई भाणजी ने अपने मामा व मामी के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि जयपुर निवासी अंजली सोनी अपने नाना के बीमार होने पर उनसे मिलने के लिए 8 मार्च को अपनी मां मुन्नीदेवी के साथ श्रीडूंगरगढ़ आई थी एवं इसी दौरान 17 मार्च को नाना का देहांत होने पर यहीं रूक गई। बाद में 23 मार्च से लोकडाउन होने के कारण वह अपने घर लौट नहीं पाई व नाना के घर में रूकना पड़ा। ऐसे में उन्हे घर से निकालने के लिए आरोपी उसके मामा किशनलाल व मामी नीलम उन दोनो को गंदी अश्लील गालियां देते है एवं उनके बारे में गंदे स्टेटस सोशल मीडिया पर डाल रहे है। पुलिस ने भाणजी की रिपोर्ट पर मामा व मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखने में आ रहा है कि अब लॉकडाउन के दुष्परिणाम में रिश्तेदारी में फंसने के बाद अपने घरों तक नहीं पहुंचने वाले लोगों में विवाद भी सामने आने लगे है। कस्बे में ऐसा ही एक ये मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है और मामले की जांच एएसआई बीरबलसिंह को सौंपी गई है।