देर रात बीकानेर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी मृतक महिला के परिवार से

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 अप्रेल 2020। देर रात बीकानेर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे बिकानेरवासियों के एकबार फिर चिंता बढ़ गयी है। बीकानेर में एक दिन की शांति के बाद दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट हुआ है।  देर रात आई रिपोर्ट में 4 और पॉजिटिव सामने आ गए है। अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से मिली जानकारी के अनुसार यह चारों मृतक महिला के रिश्तेदार है। इनमें से तीन उसके पोते-पोतियां हैं व एक बहु है जिसकी उम्र 21 साल है।   जिसमें 11 माह की बालिका भी कोरोना की चपेट में आई है। बीकानेर में लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।