चाय पीने रूके व्यक्ति की हुई मृत्यु, भरी भीड़ में हुआ हादसा। श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर पर हुई घटना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर पर मौजुद सैंकडों यात्री एवं व्यापारी उस समय सकते में आ गए जब सोमवार दोपहर बाद करीब 3.50 बजे वहां एक चाय की दुकान पर चाय पीने आए एक व्यक्ति की वहीं मौके पर ही मृत्यु हो गई। अपने पास में बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाने के कारण वहां मौजुद लोग हैरान हो गए एवं तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची एवं शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। घूमचक्कर पर जयपुर साईड की बसें रूकने वाले स्थान पर राजू खान ने चाय की दुकान कर रखी है वहां पर सैंकडों यात्री चाय पीते है। मृतक किसी काम से घुमचक्कर आया था एवं वहां स्थित चाय की दुकान पर लगी बैंच पर बैठ गया। बैठे बैठे ही वह वहां लगी बैंच पर सो गया। यह देख वहां चाय पी रहे एक यात्री ने दुकान मालिक राजू को सूचना दी कि एक व्यक्ति बैंच पर सो गया है। राजू ने वहां जाकर देखा एवं उसे संभाला को व्यक्ति की सांसें नहीं चल रही थी। इस पर पुलिस को मौके पर बुलाय गया। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का माना जा रहा है। मृतक श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का निवासी बताया जा रहा है। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने शिनाख्त के लिए श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन कालोनी से लोगों को चिकित्सालय बुलाया। रेलवे स्टेशन निवासियों के आने के  बाद मृतक की पहचान कालूराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।