शादी में आ रहे थे श्रीडूंगरगढ़, हाईवे पर शराब पार्टी करते हुए चलाई गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार। जागरूक जनता ने पकड़वाया, दो गाडियां सीज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब पुलिस प्रशासन के साथ साथ आम जन भी जागरूक होने लगे है। सोमवार शाम को हाईवे पर जयपुर की और से आ रहे दो शराबी वाहन चालकों को आम जनता ने जागरूक होकर पकड़वाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू के खेतड़ी निवासी शाहरूख खान पुत्र अब्दुल गफार एक शादी में शामिल होने के लिए श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। रास्ते में शराब पार्टी करने के बाद अत्यधिक नशे में गाडी चला रहा था। गाडी के अनबैलेंस होकर चलने के कारण वहां से गुजर रहे एक रोडवेज चालक ने पुलिस थाने में फोन कर सूचना दी। थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान उसे रोकते हुए गिरफ्तार किया गया एवं गाडी सीज की गई। इसी प्रकार झुंझुनू से बीकानेर की और जा रहे झुंझुनू निवासी अतुल कुमार पुत्र नरेश कुमार भी शराब के नशे में गाडी चला रहा था। इसकी सूचना भी पुलिस को एक निजी बस चालक ने दी तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे भी गिरफ्तार किया एवं गाडी को सीज किया। हालांकि दोनो आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

आप भी बने जागरूक नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2020। नेशनल हाईवे पर लगातार हादसों एवं मृतकों की संख्या से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। हालात यह है कि बीकानेर से रतनगढ़ तक के सफर में हर कोई सलामती की दुआएं मांग कर ही हाईवे पर चढ़ रहा है। ऐसे में जनता के साथ साथ प्रशासन भी काफी सावचेत हो रहा है। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है एवं गंभीरता के साथ हाईवे को दुर्घटनामुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस प्रयास में आम लोगों की भागीदारी जुडने से ही हाईवे सुरक्षित हो सकेगा। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी का तो एक विडियो भी इस संबध में सोशल मीडिया पर काफी प्रचलीत हुआ था। जिसमें उन्होने यातायात नियम मानने की अपील करते हुए सड़क पर किसी भी प्रकार के दूसरे लोगों की लापरवाही भी सहन नही करने व तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की थी। सोमवार को भी दोनो शराबी वाहन चालकों को जनता की जागरूकता से ही पकड़ा जा सका। ऐसे में आम जन 100 नम्बर पर फोन करे तो मौत का हाइवे बना नेशनल हाईवे 11 का यह कलंक हट सकता है।