श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2020। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भूगोल प्रायोगिक परीक्षा कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में मंगलवार से शुरू होंगी। भूगोल संकाय के प्रभारी डॉ.श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि कला वर्ग द्वितीय वर्ष के नियमित व स्वंमपाठी विद्यार्थियों की 28 व 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से परीक्षाशुरू होंगे। इसी प्रकार कला वर्ग तृतीय वर्ष नियमित व स्वंमपाठी विद्यार्थियों की प्रयोगिक परीक्षा 30 जनवरी व प्रथम वर्ष स्वंमपाठी व नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा 31 जनवरी को होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में फीस जमा करवाने की मूल रसीद व प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होंगा।