गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई, जानें नई तिथि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2021। गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन से वंचित पात्र छात्राएं अब 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगी। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने वंचित छात्राओं को आवेदन का एक और मौका देते हुए बड़ी राहत दी है। फाउंडेशन के उपसचिव तेजपाल मूंड ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च तय की गई थी। बोर्ड की ओर से रिवाइज रिजल्ट में 82 छात्राओं का और चयन हुआ है। वहीं निर्धारित तिथि तक 16134 छात्राएं आवेदन से वंचित है। इसे देखते हुए हमने आवेदन की तिथि में 8 दिन की बढ़ातरी की है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं आवेदन कर सकें। 12वीं कक्षा में पात्र 80610 छात्राओं में से 71540 और दसवीं में 54325 छात्राओं में 47261 छात्राओं ने अब तक आवेदन किया है। 10वीं की 7064 व 12वीं क्लास में 9070 वंचित छात्राओं को आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है।