April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कितासर भाटियान में घनी आबादी के बीच 4 बकरियों का शिकार होने की घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। वन विभाग के रेंजर जितेंद्र सिंह ग्रामीणों में फैले भय को कम करते हुए बताया कि शिकार संभवतया कुत्तों द्वारा ही किया गया है। विदित रहे कि गांव में कल रात केसराराम नायक के घर चार बकरियों को मारने का की घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में अलग अलग अफवाएं फैल रही थी। लेकिन वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस घटना को गांव के कुत्तो द्वारा ही अंजाम दिए जाने का दावा किया जा रहा है। ओर विभाग के इस दावे आए कई ग्रामीण सन्तुष्ट भी है लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीण अभी भी आशंकित है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते इस प्रकार शिकार नही करते और आज से पहले इस प्रकार की घटना जानकारी में नही है। गांव के कुत्ते ही करते तो पहले भी ऐसी घटना होती, हालांकि गांव में कुत्तों द्वारा बकरियों को मारना आम बात है पर इस प्रकार से मारना कुत्तों का काम नहीं लग रहा है। अब घटना में चाहे जो भी सच्चाई हो लेकिन ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह तरह की अफवाहें फैली हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए व केसराराम का परिवार इस नुकसान से व्यथित था। विभाग द्वारा भयभीत नही होने के के लिए समझाइश करने के बाद भी ग्रामीणों में भय है और ग्रामीण अपने अपने स्तर पर पहरेदारी शुरू कर रहे हैं। नीचे वीडियो पर क्लिक कर आप भी देखें शिकार के बाद का मौके का डराने वाला मंजर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!