प्रधानी का काउंटडाउन शुरू, ये रहेगा शिड्यूल आप भी जाने

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान मे ओबीसी महिला प्रधान बनने का कॉऊंटडाउन प्रारम्भ हो गया है और ग्रामीण इलाकों का विकास अगले पांच साल किसके हाथ में रहेगा ये आज तय हो जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ चुनावों में जो त्रिकोणीय संघर्ष नजर आ रहा था उसकी रोचकता और बढ़ गयी है। बीती रात क्या राजनीतिक हलचल रही इस बात से पूरे क्षेत्रवासियों की धड़कन बढ़ गई है और आज दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी। अभी एक घंटे बाद 10 बजे प्रधान के लिए चयनित पँचायत समिति सदस्यों की बैठक होगी, 11 बजे प्रधान पद के लिए प्रत्याशी को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 11.30 बजे तक पात्रता की जांच जाएगी। दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा और इसके तुरंत बाद दावेदारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। मतदान की जरूरत नहीं हुई तो 3 बजे प्रधान के नाम की घोषणा कर दी जाएगी और मतदान करवाया गया तो मतदान के तुरंत बाद या 5 बजे तक नाम की घोषणा कर दी जाएगी। रात भर विभिन्न चर्चाओं के दौर चलते रहे और लोगों में सेंधमारी मजबूत या पहरेदारी मजबूत पर आमजन हथाई करते रहे। आप पल पल की अपडेट के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ। टाइम्स टीम आपको पंचायत समिति से लाइव अपडेट रखेगी।