श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2020। गाय पर कांग्रेस ने कभी राजनीति नहीं कि और धरातल पर काम किया है। गाय के लिए अनुदान राशि सदैव ही कांग्रेस सरकार ने ही बढ़ाई है। गोदारा ने गोशालाओं के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी बताते हुए गाय की सेवा को सनातन संस्कृति बताया। गोदारा आज गांव गुंसाईसर बड़ा में श्रीकृष्ण गौशाला में धर्मचंद भीकमचंद पुगलिया द्वारा निर्मित टिनशेड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुमेरमल सुराणा ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि मित्र परिषद कोलकाता के ट्रस्टी सुरेंद्र बच्छावत व विजयसिंह पारख रहें। कार्यक्रम में बिंझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल नैण भी शामिल हुए व गौसेवा को धर्म की जड़ बताया। दानदाता भिखमचंद पुगलिया ने धन का सर्वोत्तम उपयोग सेवा व दान को बताया। साहित्यकार श्याम महर्षि, मदन सैनी, के. एल. जैन, लॉयन महावीर माली ने विचार रखें व गाय की उपयोगिता अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि बताया। तुलछिराम चौरड़िया, विजयराज सेठिया, तोलाराम मारू, रामचंद्र राठी, विमल भाटी, जमनदास स्वामी, केशुराम कंस्वा, अशोक वैद, सहित बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ व गुंसाईसर बड़ा के ग्रामीणों ने भाग लिया। गौशाला अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि इस गौशाला में जितनी गायें है व उनमें से 20 प्रतिशत अंधी गायें है जिनकी सेवा दानदाताओं के सहयोग से की जा रही है। स्वामी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।