श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2020। उपखंड क्षेत्र कक करीब 4 लाख की आबादी के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह ताले लग गए है। यहां पहुंचने वाले सैंकड़ो रोगी परेशान हो रहे है। यहां पर नियुक्त चिकित्साकर्मी आज आंदोलन पर है और 9 से 11 तक कार्य बहिष्कार किये बैठे है। खाजूवाला में एक फार्मासिस्ट के साथ हुई मारपीट के विरोध में चिकित्साकर्मी आंदोलन पर गए है। ऐसे में सरकार, प्रसाशन ओर खुद चिकित्साकर्मी यह सोचे कि किसी एक कि गलती का परिणाम पूरे जिले की जनता को झेलना पड़े यह कहा तक सही है।