May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2023। सरकारी अस्पताल जाती बीमारी महिलाएं, दवा लेने जाते बुजुर्ग, डॉक्टर, नर्स सहित अनेक मरीज, व्यापारी, राहगीर अस्पताल मार्ग में गंदे पानी में से बमुश्किल रास्ता पार करते नजर आए तो आस पास के दुकानदारों व नागरिकों के मुंह से यही निकला की कुछ तो रहम करो जिम्मेदारों। अस्पताल के पास एक चैंबर ओवरफ्लो हो गया है और आमजन बुरी तरह से पीड़ित हो रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज, उनके परिजनों, मेडिकल स्टाफ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पालिका की बेपरवाही मरीज को ओर बीमार कर देगी। हैरान चिकित्साकर्मी भी इसके फोटो वीडियो पालिका प्रशासन को भेज चुके है। पवन शर्मा, मुस्ताक अली सहित अनेक व्यापारी रोष जता रहें है। उनका कहना है कि क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल यहां है और पास ही बैंक, पोस्ट ऑफिस, राउमा बालिका विद्यालय, सब्जी मंडी और यहां आने जाने वालों को इस गंदगी के कारण अपना रास्ता ही बदलना पड़ता है। बता देंवे जिला प्रशासन ने मानसून से पूर्व नालियों व चैंबरों की सफाई के निर्देश भी दिए परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही है। मुख्य बाजार में अनेक चैंबर ओवरफ्लो है और गंदा पानी गलियों में बह रहा है। ऐसे में बरसात इस कोढ़ में खाज का काम करेगी और आमजन ही बुरी तरह से त्रस्त होने वाला है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीमार बुजुर्गा को इस तरह लेकर जाते देखा तो लोगों से मुंह से यही निकला की अब तो रहम करो जिम्मेदारों।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां अनेक मुख्य इमारतों के कारण बड़ी संख्या में आमजन परेशान हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!