कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई, ग्रामीणों ने की गति अवरोधक की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। हाइवे पर सातलेरा बस स्टैंड के पास एक कार गाय से टकरा गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार रतनगढ़ की ओर से आ रही थी जिसे बीकानेर जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी गाय गाड़ी के शीशे से टकराती हुई गाड़ी के ऊपर से दूर जा गिरी। कार में सवार दो जने बाल बाल बच गए परन्तु गाय घायल हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी सवार सहित गाय को भी संभाला। बता देवें यहां ग्रामीणों ने हाइवे पर गांव के इस क्रॉस पॉइंट पर गति अवरोधक लगवाने की मांग बार बार प्रशासन से की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त हुई कार। (फोटो- गौरीशंकर सारस्वत)