June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में समाज सेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले महावीर माली लॉयन्स क्लब की नई कार्यकारिणी में स्पेशल क्लब के सीईओ बनाएं गए है। क्लब के एमजेएफ लॉयन सुनील गोयल ने अपनी टीम में माली को चुना है। बता देवें माली ने क्लब में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दी है। क्लब के पदाधिकारियों सहित नागरिकों द्वारा माली को शुभकामनाएं दी जा रही है। माली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सेवा क्षेत्र में सदैव अपना योगदान देने की बात कही।