







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2020। गुरूवार शाम को नेशनल हाईवे पर फाईनेंसकर्मी से लूट करके भागने वाले लूटेरे को गांव रिड़ी के जागरूक युवाओं ने पकड़ लिया है। गांव रिड़ी के सरपंच पति हेतराम जाखड़ ने बताया कि उनके पास पुलिस का फोन आया कि गांव भैंरूसिंह के बास से रीड़ी के मार्ग पर एक व्यक्ति प्लेटीना मोटरसाईकिल पर काला बैग लेकर आ रहा है। यह व्यक्ति श्रीडूंगरगढ़ से लूट करके भागा है एवं ग्रामीणों की नाकाबंदी कर उसे रोकना है। सरपंच ने यह सूचना गांव के युवाओं को दी एवं युवा शिवलाल नैण की अगुवाई में युवाओं ने भैंरूसिंह के बास से रिड़ी आने वाली ग्रामीण सम्पर्क सड़क पर नाकाबंदी कर दी एवं बाईक आने पर युवक को रोक लिया। लूटेरे युवक ने अपनी बैग में से पिस्तौल निकाल कर युवकों को डराने की कोशिश की लेकिन युवक शिवलाल नैण अपनी चौसांगी लेकर युवक से भीड़ गया। युवकों के हौंसले देख कर लूटेरे ने सर्मपण कर दिया एवं युवकों ने देखा कि उसकी पिस्तौल भी नकली थी। इस पर युवकों ने पुलिस को सूचना दी एवं लूटेरों का पीछा कर रही पुलिस फोर्स सीओ धर्माराम गिला की अगुवाई में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक, बाईक एवं नकली पिस्तौल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पूरे रिड़ी गांव में युवाओं के हौंसले की सराहना की जा रही है एवं क्षेत्र में यह बात फैलने के साथ ही युवाओं को हर कोई शाबाशी दे रहा है। गांव रिड़ी के इन युवाओं की हिम्मत के बाद क्षेत्र में सनसनी मचाने वाली लूट की यह वारदात तुरन्त निस्तारित हो गई है। सीओ धर्माराम गिला ने भी गांव रिड़ी के इन युवाओं की हिम्मत की सराहना करते हुए पब्लिक पुलिसिंग से ही अपराधों में लगाम कसे जाने की बात कही है। गिला ने बताया कि हर गांव से ऐसा सहयोग पुलिस को मिले तो क्षेत्र में अपराधों एवं अपराधियों को बढ़ावा नहीं मिल सकता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीडी में युवाओं ने पकडा लूटेरे को, चौसांगी लेकर भीड़ गए पिस्तौल दिखाने वाले लूटेरे से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीडी में युवाओं ने पकडा लूटेरे को, चौसांगी लेकर भीड़ गए पिस्तौल दिखाने वाले लूटेरे से।