श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 अगस्त 2020। आज सुबह कस्बे में एक हैरान कर देने वाली दुखद घटना सामने आई। कस्बे के कालूबास में एक युवती ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और कारण रहा कि वह उदास रहती थी। युवती ने सुसाइड नोट लिख कर छोड़ा जिसमें उसने सभी घर वालों को परेशान नहीं करने व स्वयं के हर समय उदास रहने के कारण आत्महत्या करना कारण बताया। कालूबास के वार्ड नंबर 3 में 22 वर्षीय युवती अनुराधा पुत्री अमरचंद दर्जी ने सुसाइड नोट लिख कर घर में छत की सीढियों पर बने बरामदें में फांसी लगा ली। घर वालों को सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। इस संबंध में युवती के भाई देवकिशन ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह 2-3 वर्षों से परेशान थी व दवाईयां चल रही थी। उसे तीन दिन से नींद नहीं आ रही थी और उसे नींद का इंजेक्शन दे कर रात करीब 11 बजे सुलाया था। सुबह करीब छह बजे उठे तो देखा कि अनुराधा अपने कमरे में नहीं थी एवं ढूंढा तो उसका शव घर की सीढियों में लगे हुक पर चुन्नी से लटक रहा था। अनुराधा ने सुसाईड नोट में अपने जीवन का कोई उद्देश्य नहीं होने की बात कहते हुए उसने यह कदम उठाने की बात भी लिखी है।। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Leave a Reply