श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में बढ़ रही प्रशासनिक सरगर्मियों के बीच विधायक गिरधारीलाल महिया जयपुर में कृषि आयुक्त से मिले और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में टिड्डियों के प्रजनन के बाद उत्पन्न फाके पर नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना बनाने की मांग करते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग की। महिया ने कृषि आयुक्त को बताया कि कृषि विभाग की टीम के पास संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। स्थानीय स्तर पर किसान अपने ट्रेक्टरों से कृषि विभाग की टीम के साथ फाके पर दवा का छिड़़काव कर रहे हैं। कृषि विभाग को अतिरिक्त ट्रेक्टर उपलब्ध करवाने व फाका नियंत्रण के लिए अपने ट्रेक्टरों से दवा का छिड़़काव करने वाले किसानों को ट्रेक्टरों का किराया शीघ्रताशीघ्र देने की मांग की। इसके अलावा एक खेत में दो हैक्टेयर कीटनाशक देने की मात्रा को बढ़ाकर पांच हैक्टेयर करने की मांग की। कृषि आयुक्त ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन महिया को दिया।