श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2020। कस्बे में एक दुःखद घटना मोमासर बास की घनी आबादी में घटित हो गई है। तेज गति से आ रही एक पिकअप से टक्कर लगने से 10 वर्षीय बालक की सड़क पर ही मौत हो गयी है। ड्यूटी ऑफिसर मातादीन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजूर भाटी का बालक मोहम्मद भाटी की सड़क पर टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गयी है। बालक के पिता बीकानेर गए हुए है और वे आधा घंटे में पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पिकअप को पुलिस श्रीडूंगरगढ़ थाने ले गई है। बालक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है।