श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2020। क्षेत्र में हुए प्रशासनिक फेरबदल में श्रीडूंगरगढ़ लगाए गए नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए विश्नोई ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर की स्थाई समस्या बन चुके जल निकासी एवं गंदगी को दूर करना ही प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए अल्पकालिक योजना बना कर नियमित सफाई के लिए कार्मिकों को पाबंद किया जाएगा एवं दीर्घकालिक योजना के तहत शहर से बीहड़ तक गंदे पानी की निकासी करवाने व डम्पिंग यार्ड में बन चुके कचरे के पहाड का निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। विश्नोई ने बताया कि शहर में कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए भी सतत कार्यवाहियां की जाएगी। विश्नोई के पदभार ग्रहण करने पर पार्षद संतोष बोहरा, गोपाल व्यास, आशिष जाडीवाल, प्रहलादसिंह तंवर, अशोक सिंधी आदि ने स्वागत किया। क्षेत्र के राजनैतिक व्यक्तित्व संदीप दुसाद, मानमल शर्मा, प्रदीप जोशी, राजेश शर्मा, सोहनलाल ओझा, पुखराज पुरोहित आदि ने भी अधिशाषी अधिकारी का स्वागत करते हुए कस्बे की समस्याओं से अवगत करवाया।
Leave a Reply