October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 अगस्त 2020। पूरे देश में आज के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी हमारे क्षेत्र के नागरिक भी बने है। सभी ने आज अयोध्या में राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लाइव देखा। नागरिकों ने बाजार में दुकानों पर, घरों में टीवी पर, अपने-अपने मोबाइल में कार्यक्रम देख कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला को पांच सौ वर्षों बाद अपने स्थान पर विराजित करने के लिए किए गए पूजन के गवाह बने। 12.15 बजे से पूजन प्रारंभ हुआ व 12.40 पर पूजन सम्पूर्ण हुआ और इन अद्भुत क्षणों को सभी नागरिकों ने देखा व अपने मनों मे अद्भुत रोमांच भी महसूस किया। राममंदिर के लिए विधि-विधान से पूजन किया गया और 12.15 बजे शहर जैसे थम सा गया और नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस गौरवशाली आयोजन को देखा। घरों में रंगोलियां सजाई जा रही है ,बाजार में पटाखें फोड़े गए, घरों में शाम को दिवाली मनाने की तैयारियों की जा रही है। मंदिरों में विशेष आयोजन, पूजा-अर्चना की जाएगी। आज नागरिकों का उल्लास व उत्साह देखते ही बन रहा है क्योंकि इस पल के इंतजार में लंबी कानूनी लड़ाई चली और आखिरकार न्यायालय के निर्णय के बाद यह क्षण आ सका है।
राममंदिर के समय को गांव में अमर बनाने के लिए सोनियासर मिठिया में भी भूमिपूजन।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। तहसील के गांव सोनियासर मिठिया में भी ठाकुरजी मंदिर व हनुमान मंदिर के पुननिर्माण के लिए भुमिपूजन आज के अभिजीत मुहूर्त में किया गया है। गांव के समस्त ग्रामीण आज के ऐतिहासिक पलों को यादगार बनाने के लिए गांव में भी भूमि पूजन किया। ग्रामीणों ने मिल कर गांव को सजाया है व पूरे गांव में उत्साह से राममंदिर पूजन के साथ अपने गांव में मंदिर निर्माण पूजन को त्योंहार की तरह मनाया जा रहा है। ग्रामीण सामूहिक रूप से गांव में मंदिर का निर्माण करवा रहें है और इसका समय भी राममंदिर के भूमिपूजन का ही रख कर सदा के लिए गांव में इस ऐतिहासिक क्षण को अमर बना देने के उद्देश्य से गया है। अभिजीत मुहूर्त में 12.15 बजे गांव के सरपंच नंदकिशोर बिहानी, पुर्व सरपंच घनश्याम मुंड के पिता शिवनारायण मुंड भूतपुर्व सरपंच सजनाराम ज्याणी, किसनलाल जोशी, भगवतांराम गोदारा ने भूमिपूजन किया व मंदिर की नींव रखी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव को सजाया गया है, ग्रामीण आनंदित होकर इस ऐतिहासिक दिन को त्योहार की तरह मना रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर मिठिया में भी मन्दिर के लिए भूमिपूजन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भी दुकानदारों ने मोबाइल में अयोध्या के लाइव दर्शन किए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में सीताराम मन्दिर में नागरिकों ने लाइव भूमिपूजन देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!