हाइवे पर हुआ हादसा, गई एक जान, पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2021। लॉक डाउन के बावजूद क्षेत्र की सड़कों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। आम दिनों में इन सड़कों पर सामान्यतः गाड़ियों के हादसे की खबरें पढ़ते है और अब कोरोना काल जब सामान्य गाड़ियां नहीं के बराबर चल रही है और एम्बुलेंस ही अधिक दौड़ रही है तो आए दिन एम्बुलेंस की दुर्घटनाओं की खबर आने लगी है। रविवार सुबह क्षेत्र के गांव बिग्गा के पास हो रहें हादसों में इन दिनों एम्बुलेंस का तीसरा हादसा देखने को मिला। बिग्गाजी मंदिर मोड़ पर तेज गति की एम्बुलेंस ने एक गाय को टक्कर मार दी और सड़क से नीचे उतर कर मिट्टी में धंस गई। घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गई तथा एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेजुबान की मौत सड़क पर हो गई और एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त होकर मिट्टी में धंस गई।