फिर लगी आग, लोगों में दहशत।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 25 में मंगलवार रात्री को सुने बाडे में लगी आग की घटना के बाद बुधवार सांय एक और जगह आग लगने से मोहल्ले में दशहत का माहौल हो गया है। वार्ड 25 में मोहनलाल गोलछा के मकान के पास मालूओं के सुने बाडे में लंबे समय से कीकर की लकडियां, कचरा आदि पडा था एवं मोहल्लेवासियों द्वारा कई बार इस संबध में पालिका व प्रशासन से बाडे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने का अंदेशा जताते हुए बाडे की सफाई करवाने की मांग भी की गई थी। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते बुधवार सांय करीब 7 बजे बाडे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वहां पडी लकडियों एवं कचरे को अपनी चपेट में ले लिया एवं आग भयावह हो गई। मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन नहीं काबु में आई तो नगरपालिका की फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पडा। कडी मशक्कत के बाद आग पर काबु तो पा लिया गया लेकिन मोहल्ले में बार बार लग रही आग के कारण मोहल्लेवासी दशहत मे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास के वार्ड 25 में मोहनलाल गोलछा के घर के पास सुने पडे बाडे में लगी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करते मोहल्लेवासी।