श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। तीसरी लहर की आहट के साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना से बचाव की आदतें व्यवहार में सिखाएं। परिजन ये प्रयास करें कि उनके व्यवहार में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना आ जाए। ये बात आज श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने कही ने। चौधरी ने कोरोना काल मे यहां की सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहें कार्यों की सराहना करते हुए आमजन के लिए अपील जारी की है। चौधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और हॉस्पिटल में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर की आवश्यकता लगातार बनी हुई है। प्रशासन इसे नियंत्रित करने के प्रयास कर रहा है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नागरिकों को जागरूक होकर गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक भीड़ से दूर रहें व देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते स्वयं अपने परिवार सहित सुरक्षित होने के साथ अपने पूरे क्षेत्र को इस महामारी से मुक्त करने में अपना योगदान देवें।