श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। साेशल मीडिया के सकारात्मक उपयाेग का प्रेरणीय उदाहरण क्षेत्र में देखने काे मिल रहा है। क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साेशल मीडिया के माध्यम से आपस में धन संग्रह किया एवं क्षेत्र में हाेने वाले हादसाें में त्वरित सहयाेग करने के लिए एम्बुलेंस खरीद की है। क्षेत्र में सामाजिक सेवा में जुटें हुए गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा लाई गई एम्बुलैंस का लाेकार्पण साेमवार काे किया गया। विधायक गिरधारीलाल महिया, एसडीएम दिव्या चाैधरी, सीओ अनिल कुमार, ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य, तहसीलदार महावीर प्रसाद, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने फीता काट कर एम्बुलेंस का लाेकार्पण किया। इस माैके पर महिया ने युवाओं के जज्बे काे प्रेरणीय बताया। संस्थान के मुखराम जाखड़ ने बताया कि ये एम्बुलेंस हाईवे पर ही खड़ी रहेगी एवं सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल से चिकित्सालय तक राेगियाें काे पहुंचाने के लिए तत्पर कार्य करेगी।
फ्रेंड्स ग्रुप कालूबास ने वितरण किये मास्क व सेनेटाइजर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फ्रेंड्स ग्रुप ने महेंद्र पुगलिया, महालचंद डागा परिवार के सहयोग से गोदावरीदेवी उमाराम आसोपा राजकीय स्वास्थ्य केंद्र कालूबास में डॉ. सहीराम धत्तरवाल सहित सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर, मास्क, काढ़ा सौंपा। ग्रुप के अध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, पार्षद पवन उपाध्याय, रामसिंह जागीरदार, तथा शिव रतन सोमाणी, प्रवीण पुगलिया, हंसराज सोमाणी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply