श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार शाम का समय प्रशासनिक कार्रवाई के नाम रहा। प्रशासन के इस अभियान में तहसीलदार ओमप्रकाश बाकोलिया, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, नगरपालिका ईओ भवानीशंकर व्यास, नायाब तहसीलदार जयनारायण आदि की अगुवाई में बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिक शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान 29 चालान काट कर 9000 हजार रुपए का जुर्माना नागरिकों से वसूला गया और 1 दुकान को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान कांग्रेसी नेता नानूराम प्रजापत भी मास्क नहीं लगाने पर चपेट में आ गए। उनका चालान काटा गया तो कार्मिक के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। दूकान सीज करने के दौरान थानाधिकारी के साथ व्यापारियों की नोकझोंक भी हुई और बाद में व्यापारियों ने आपात बैठक बुला कर प्रशासन के खिलाफ रोष भी जताया। आप भी नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक में देखें आज की घटनाओं के एक्सलूसिव वीडियो श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। हमारा चैनल सब्सक्राइब करें, लाइक करें और शेयर जरूर करें जिससे आप सभी अपने क्षेत्र के प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों से जुड़ सकें।