April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितबंर 2021। भले ही हर कोई शहर में व्याप्त समस्याओं के लिए नगरपालिका एवं प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की यह खबर जो सभी पाठकों को श्रीडूंगरगढ़ बाजार के व्यापारियों के दर्द से रूबरू करवा रही है जो प्रशासन नहीं बल्कि यहां के नागरिकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करती है। हम सभी नगरपालिका की कमियों को लेकर उसे घेरने को आतुर हम सभी रहते है, लगातार मीनमेख निकालते है। परन्तु एक पड़ौसी के कारण कई सारे पड़ौसियों को परेशान होना पड़े तो क्यों अपने जिम्मेदारी नहीं समझते है। हालात ये खड़े हो गए है कि पड़ौसियों को एकजुट होकर उपखंड अधिकारी के सामने पेश होकर ज्ञापन देते हुए अपने पड़ौसी को पाबंद करने की मांग करनी पड़ी है। कस्बे के बाजार में अधुरे पड़े निर्माण के साथ स्थित श्रीराम कटले की छत एवं अंडर ग्राउंड में जमा गंदा पानी साल भर सडांध मार रहा है। कभी सफाई नहीं होने के कारण इस कटले के अंडरग्रांडड में हजारों चमगादड़ों के झुंड लटके हुए है। यहां से उठने वाली भारी बदबू से आस पास के पडौसी व्यापारी परेशान हो गए है और उन्होंने कहा कि जीना दूभर हो गया है।

गनिमत होती अगर मुसीबत बदबू तक ही रहती परन्तु स्थाई रूप से जमा रहने वाले पानी ने यहां से आस पास की दुकानों व भवनों में सीलन का रास्ता बना लिया है और अब पडौसी दुकानों में दरारे आने लगी है जिससे भवनों व दुकानों में सुरक्षा का संकट खड़ा हो गया है। इन व्यापारियों ने बताया कि श्रीराम कटला जो कि मैन बाजार में स्थित है में पानी भरे रहने से हमारी दुकानों में सीलन से दरारे आ गई है जिससे हमारी दुकानें दुघर्टनाग्रस्त हो सकती है। व्यापारियों ने कहा कि कटला मालिक नंदकिशोर सिंघवी को सैंकड़ो बार अवगत करवाते हुए समाधान की मांग कर ली है परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात ही है। कैलाश सोनी, प्रदीप दर्जी, अनिल सोनी, राकेश तावणियां, मनोज सोनी, मनीष सोनी, करन सोनी, तेजकरण नाई, चांद रतन सोनी, राधेश्याम स्वामी, नंदलाल, हनुमान नाहटा, विनोद पारीक, बाबूलाल सोनी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मालिक को पाबंद कर इस समस्या से सभी पडौसियों को निजात दिलवाई जाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पास की दुकानों में आ रही सीलन व दरारें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कटले की ऊपर की मंजिल व नीचे अंडर ग्राउंड में मच्छरों व चमगादड़ के झुंडों ने जमावड़ा कर लिया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कटले में भरे गंदे पानी की सड़ांध से परेशान हुए पड़ौसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानदार पड़ौसियों ने उपखंड अधिकारी से कटला मालिक को पाबंद कर समस्या समाधान करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!