श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। क्षेत्र में तुंरत पैसे कमाने के चक्कर में लगातार छाेटे माेटे अपराध बढ़ रहे है। ऐसा ही देखने काे मिला गांव माेमासर में जहां एक खेत में खड़ी माेटरसाईकिल चुरा ली गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव माेमासर निवासी मुलचंद नायक गांव की राेही में 132 केवी जीएसएस के पास स्थित खेत में रहता है एवं हमेशा की तरह अपनी माेटरसाईकिल खेत में ही खड़ी कर गत रविवार 23 मई की रात काे साे गया था। सुबह उठा ताे उसे अपनी माेटरसाईकिल नहीं मिली। उसने तलाश की ताे अज्ञात व्यक्ति के पैराें के निशान थे जाे कि उसके खेत पड़ौसी भंवराराम वाल्मीकि के खेत की ओर से आने के थे एवं उसकी माेटरसाईकिल के साथ खेत के गेट की ओर जाते हुए मिले। मुलचंद नायक ने घटना के सात दिनाें बाद अज्ञात चाेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है एवं अपने गांव के ही शिवरतन वाल्मीकि एवं उसके भांजे दीनू वाल्मीकि पर चाेरी करने का शक जताया है। मुलचंद ने पुलिस काे बताया कि ये दोनों पहले भी चाेरियाें में शामिल रह चुके है।