“जनमत सर्वे श्रीडूंगरगढ़”
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी आपके गांव की अपडेट देवें आप, पढें खास खबर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी गांवो के ग्रामीणों के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लेकर आया है “जनमत सर्वे”। आप सभी पाठकों से अपील है कि आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर अपने गांव में प्रमुख प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट का आंकड़ा बतावें। आप अधिक से अधिक संख्या में इस सर्वे में भाग लेवें। ध्यान रखें ये पूरी तरह से सुरक्षित व गोपनीय है। इसमें एक व्यक्ति, एक नम्बर से, एक बार ही अपनी राय दे सकेगा। आपका नाम व सर्वे पूर्णतया गोपनीय रहेगा तो आप शीघ्रता से इस पर अपनी राय देवें और अपने सभी साथियों तक ये सर्वे लिंक सेंड करें जिससे वे भी भाग ले सकें।
[super_form id=”127346”]