May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सेवारत गरीब सेवा संस्थान के सदस्यों ने आज गांव रीड़ी में एक जरूरतमंद परिवार की मदद का हाथ बढाया। संस्थान के सदस्यों ने बुजुर्ग दंपती की इकलौती बेटी के विवाह में 1 लाख 33 हजार का भात भरा। संस्थान द्वारा गत दो वर्ष से इस परिवार की प्रतिमाह राशन की जिम्मेदारी उठा रखी थी। इसी घर में कल बेटी का विवाह होना है, ये सूचना मिलने पर संस्थान सदस्यों ने बहन के घर मायरा भरने का निर्णय लिया। आज संस्थान के सदस्य मुखराम जाखड़, मदन सिद्ध, महेन्द्र गोदारा सहित गांव रीड़ी के युवा हरीराम, रामचंद्र, लक्ष्मण, मामराज, भैंराराम, मालाराम, जगदीश, मनोज जाखड़, सहीराम, विजयपाल नाई, आईदान, जगदीश, अर्ज़ुन जाखड़, द्वारिका प्रसाद शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें। घर में संस्थान सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया व संस्थान के प्रदीप तंवर ने चुनरी ओढाकर 86,000 हज़ार नगदी सौंपी। वहीं 47,000 की राशि से दहेज का घरेलू सामान भेंट दिया। तंवर ने बताया कि जरूरतमंद बहनों के विवाह में संस्थान द्वारा भात भरने की रस्म निभाई जाती है और ये 11वां आयोजन था। ग्रामीणों ने व जरूरतमंद परिवार के रिश्तेदारों ने संस्थान सदस्यों का आभार जताते हुए भला काम करने की बात कहते हुए सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्थान सदस्यों ने जरूरतमंद परिवार को सौंपी राशि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवती के विवाह में दिया दहेज का सामान भी।
error: Content is protected !!