May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। नेशनल हाइवे पर गांव बिग्गा के पास स्थित वीर बिग्गाजी मंदिर में आज दिनभर उत्सव का माहौल रहा। मंदिर प्रांगण में चैत्र माह की तेरस का दो दिवसीय मेला आज रात्रि जागरण के साथ आरंभ होगा और रविवार सुबह मेला भरेगा। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए व मन्नतें मांगी। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी महावीरप्रसाद तावणियां ने बताया कि अखंड ज्योत कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। बड़ी संख्या में नवविवाहित जोड़ों ने मंदिर में धोक लगाई। इस दौरान वीर बिग्गाजी मानव सेवा समिति के भीमसेन जाखड़ ने बताया कि जागरण में अर्चना देवी एंड पार्टी बापेऊ द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंच पर वीर बिग्गाजी की कथा भी सुनाई जाएगी। जाखड़ ने बताया कि मंदिर में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, हरियाणा सहित अनेक स्थानों से श्रद्धालु पहुंच गए है। समिति सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारे सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की है। मंदिर में चहल पहल व मेला अवसर देखकर अनेक छोटे व्यापारियों ने मंदिर परिसर में प्रसाद, खिलौनों, फल व सब्जी सहित कृषि उपकरणों की दुकानें सजाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वीर बिग्गाजी मंदिर परिसर को सजाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा समिति सदस्यों ने स्वंयसेवी सदस्यों की बैठक ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर परिसर में सजी अस्थाई दुकानें, कल भरेगा मेला।
error: Content is protected !!